बस इसे करो!
उसकी माता ने सेवको से कहा, जो कुछ वह तुमसे कहे, वही करना। यूहन्ना 2:5
यीशु के जीवन के उस समय तक, मरियम यीशु को इस प्रकार जानती थी जैसे और कोई नहीं जानता था। यद्यपि वह जानती थी कि यीशु कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे, मेहमानों को और अधिक दाखरस प्रदान करने का उनका यह अनुरोध उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि यीशु वह कर सकते थे जो कोई और नहीं कर सकता था। सेवकों को उनके निर्देश थे, ‘‘जो कुछ वह तुमसे करने को कहे, वह करो।’’ इससे पता चलता है कि वह न केवल यह जानती थी कि यीशु चमत्कार कर सकते थे, परन्तु यह भी कि कार्यों को करने का उनका तरीका सदा पारंपरिक सोच के अनुरुप नहीं था।
यकीनन, यीशु ने सेवकों को मर्तबानों को पानी से भरने एवं फिर उन्हें भोज के प्रधान के पास ले जाने को कहा। इसने तर्क को निरर्थक बना दिया। हर कोई जानता था कि मेहमानों को और अधिक दाखरस चाहिए था, पानी नहीं। तो भी मरियम के कहने पर इन सेवकों ने ठीक वही किया जो यीशु ने उनसे करने को कहा, और परिणाम अद्भुत थे। पानी सर्वोत्तम दाखरस में परिवर्तित हो गया।
यह चमत्कार नहीं हुआ होता यदि सेवकों ने वह नहीं किया होता जो करना उन्हें मूर्खता प्रतीत हो रहा था। परमेश्वर के विचार और हमारे विचार एक समान नहीं हैं, ना उसकी गति और हमारी गति एक सी है (यशायाह 55:8)। उसकी चमत्कारिक सामर्थ्य को हमारे जीवन में देखने के लिए, हमें वह निश्चित रुप से करना चाहिए जो कुछ वह हमसे करने को कहता है, इससे परे कि वह कैसी मूर्खता प्रतीत होता है।
परमेश्वर की मूर्खता मनुष्यों के ज्ञान से ज्ञानवान है, और परमेश्वर की निर्बलता मनुष्यों के बल से बहुत बलवान है (1 कुरिन्थियों 1:25)। आज, जो कुछ वह आपसे करने को कहता है, बस उसे करिये!